सिद्धार्थ नगर – तानाशाही फरमान जारी आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के लिए हो रही मारा – मारी
डा0 शाह आलम
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड नहीं तो राशन नहीं दिया जाएगा, के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों पर आफत टूट पड़ी है। सैकड़ों कार्ड धारक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए मारा मारी करते देखे जा रहे हैं। जिसे लेकर यह सवाल उठता है कि क्या बिना आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के बगैर राशन न दिया जाने का फैसला दुरूस्त है। या बिना सोचे समझे ही विभाग ने यह फैसला गरीबों पर थोप दिया है। इस पर जिम्मेदारों को विचार करने की जरूरत है। बहरहाल नो आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड नो राशन ने गरीबों के मुंह से निवाला ही छीन लिया है। जिसे लेकर गरीबों में शासन प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
इस बाबत डा0 शाह आलम, निजाम अंसारी, सभासद अशरफ अंसारी, ब्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, अभय सिंह, रवि अग्रवाल सहित समाज सेवियों बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, खाध व रसद विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से यह मांग किया है कि गरीबों को राशन देना जारी रखते हुए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाना जारी रखा जाए क्योंकि देखा जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगी है’। एसे में समय से सबका आयुष्मान कार्ड बनना सम्भव नहीं लगता है। जिसे देखते हुए जनहित में गरीबों को राशन मुहैय्या कराना जारी रखा जाए । साथ ही साथ आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए और अतिरिक्त टीमें लगाई डाएं ताकि आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड समय से सबको प्राप्त हो जाए ।