मेला देखने गए डी फार्मा के छात्र की हादसे में मौत
abhishek Shukla
जोगिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर स्थित जोगिया चौराहे पर बृहस्पतिवार रात मेला देखने के लिए सड़क के किनारे खड़े युवक को वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। युवक डी फार्मा का छात्र था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी संदीप यादव (18) बृहस्पतिवार को दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन देखने गया था। रात में वह बांसी-बस्ती मार्ग पर स्थित जोगिया चौराहे पर मेला देख रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए।
घर वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल जोगिया दिनेश सरोज ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है