उत्तर प्रदेश विधान सभा समान्य निर्वाचन की तैयारी बैठक सम्पन्न
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबधित तैयारी बैठक आयुक्त बस्ती मण्डल गोविन्द राजू एन.एस. की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार बैठक सम्पन्न हुई।
जे पी गुप्ता
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस. ने तहसीलवार फार्म-06 व फार्म-07 के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा फीडिंग कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 के मास्टर ट्रेनरो का प्रशिक्षण करा दिया गया है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सयुंक्त विकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जगप्रवेश, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।