रिक्शा चालक से कराया गया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु के चैनपुर चौराहे पर इं•सर्वेश जायसवाल के चुनाव जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन रिक्शा चालक राजकुमार द्वारा किया गया |
इं• सर्वेश जायसवाल द्वारा सभी रिक्शा चालकों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। रिक्शा चालक राजकुमार ने कहा हम लोगों के लिए बड़े ही सम्मान की बात है की हमें कोई इतना बड़ा सम्मान दे रहा है, आज तक किसी जनप्रतिनिधि या प्रत्याशी द्वारा ऐसा सम्मान नहीं दिया गया, यह हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक एवं गर्व की बात है।
इं•सर्वेश जायसवाल ने कहा की जो भी रिक्शा चालक जैसे पेशे से जुड़े हैं उनका भी मान सम्मान होना चाहिए इसलिए हमने आज कार्यालय का उद्घाटन रिक्शा चालक से कराया है। कार्यक्रम के दौरान रिक्शा चालक पप्पू, रामसुभग, विजय कुमार, विनोद शर्मा, इंद्रेश, शिवम्, वसीउल्लाह, ओमकार, नीरज गौड़, खुर्शीद, इब्राहिम, जिला पंचायत सदस्य सब्लू साहनी, जयप्रकाश जायसवाल, शिवपूजन जायसवाल, दीन दयाल चौधरी, रामबिलास, उमेश, सुरेंद्र, देवेंद्र, मोदनवाल, आशीष मिश्रा, रामवृक्ष साहनी आदि लोग उपस्थित रहे |