मौलाना शमीमुल कादरी व मौलाना नूरानी शाह की अगुवाई में बढया में धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

इसरार अहमद

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति पूर्ण ढंग से निकली हुज़ूर मोहम्मद (स. अ. वसल्लम) के सैदाइयों का जश्न ए जुलूस-लगे नारे तकबीर और अल्लाह हो अकबर के नारे….
जगह जगह जुलूस में शामिल होने वालों के जल पान का स्टॉल लगाकर किया गया स्वागत…

जुलूस मदरसा गौसिया फैजुल उलूम बढ़या से रवाना हुआ-

इस अवसर पर मौलाना शमीमुल कादरी, मौलाना नूरानी शाह, मौलाना कमरूद्दीन, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना मोइनुद्दीन, हाजी गुलाम मुस्तफा, जमाल अहमद ख़ां, दिलशाद खान,…..
मदरसा जामिया इमदादुल उलूम मटेहना के मौलाना इस्तियाक अहमद खान, मौलाना कलाम अज़हर, मौलाना जमील अहमद, मौलाना हबीबुल्लाह, मौलाना जुबेर हुसैन, इकरार अहमद, बरकत अली कादिरी, जकाउल्लाह खान, अब्दुल बारी प्रधान, तनवीर अहमद, अब्दुल समद, असदूल्लाह खान

क्षेत्र के विभिन्न गांव से शामिल हुए अकीदत मंद मुस्लिम समाज के युवा, बच्चे बुज़ुर्ग महिला, पुरुष गौरडीह, धोबहा, जबजौवा, मधवापुर, कनकटी, बनकटा पश्चिमी डीह, बारिकपार, धनगढ़वा, मिठौवा, कुसम्ही, भगवतपुर , बढ़या, मटेहना, धोबही, टेउंवा खालसा, खड़सरी, कैथवलिया, मधुबेनिया ,कठेला, झकहिया, ब्रह्मपुरा आदि दर्जनों गांवों के लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह, एस आई दीप नारायण यादव, विजय गौतम अनूप मिश्रा, दरोगा यादव, कांस्टेबल गगन दीप, सागर जायसवाल, ख़ुशी लाल शर्मा आदि पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post