स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दो दिवसीय प्रशिक्षण में 106 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दो दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण का समापन कराया गया। प्रशिक्षण में सिद्धार्थनगर जिले के दस स्कूल से 106 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि श्री वी के श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि स्वास्थ्य एवं इसका रखरखाव हमारे लिए क्यू महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी समझाया की हमे अपने दिनचर्या में क्या क्या सुधार करना चाहिए जिससे हमारे बीमार होने की संभावना कम हो।

समापन समारोह के दिन नाटक प्रतयोगिता आयोजित किया गया जिसमें दस स्कूल के छात्र छात्राएँ ने मनोरंजक एवं रोचक नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय पर रोशीनी डालने का प्रयास किया। इस नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में नव ज्योति सिद्धार्थ इन्टर कॉलेज, न्यू पब्लिक इन्टर कॉलेज, वज़ीर अली शाह पब्लिक स्कूल, आर जे टी पब्लिक स्कूल, नव जीवन एकेडमी, हरी प्रसाद एकेडमी, श्रीमती किस्मती परमात्मा उपाध्याय इंटर कॉलेज जैसे स्कूल शामिल रहे।

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय पर आधारित नाटक प्रतयोगिता में हरी प्रसाद एकेडमी के छात्र छात्राओ ने अपने हुनर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल रहे नव ज्योति सिद्धार्थ इन्टर कॉलेज के छात्र छात्राएँ रहे। इसी प्रकार आर जे टी मेलमोरियक स्कूल के छात्र छात्राओ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण का पहले दिन कला जत्था ने रोचक कतपुतली नाटक के माध्यम से भी छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया।

जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव तुहिन श्रीवास्तव अथवा विधु सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अभिवादन व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्वयक प्रगति गुप्ता एवं ब्लॉक प्रोग्राम कोऑर्डनैटर मांडवी त्रिपाठी, प्रतीक्षा ओझा एवं अजय और राहुल ने किया। इस दौरान डॉक्टर नीलम, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post