बाढ़ से त्राहिमाम के बीच बिजली विभाग कर रहा जनता से क्रूर व्यवहार
कपिलवातुपोस्ट रिपोर्टर
बीते दस दिनों से लगातार पूरा जनपद सिद्धार्थ नगर बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है। जनपद के सैकड़ों गांव बाढ़ की जद में है। जिसमें बसे लाखों लोगों का आशियाना उजड़ गया है। भोजन पानी के लिए जनता सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठनों समाज सेवियों के मदद की राह देख रही है। जो हालात हैं उसे पूरी दुनिया देख रही है। लेकिन बाढ़ से मची तबाही को दर किनार कर बिजली विभाग अपनी वाहवाही में विधुत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रहा है। इस दु:ख की घड़ी में जहां हर गरीब अमीर ग्रामीणों को भोजन पानी दवाएं पहुंचाने के लिए जी – जान लगाए हुए देखे जा रहे हैं तो वहीं बिजली विभाग के इटवा फीडर पर तैनात जे ई अवनीष मिश्रा दल बल के साथ इटवा फीडर क्षेत्र में बकाया वसूली में लग गए हैं। उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के नाम पर बिजली काट कर परेशान कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या दैवीय आपदा के समय किसी भी तरह का सरकारी बकाया वसूली करने की इजाजत कानून अथवा शासन देता है? बहरहाल इस मामले को लेकर इटवा क्षेत्र की जनता में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। दैवीय आपदा के समय इस तरह की क्रूर कार्रवाई से मौजूदा सरकार पर असर पड़ता है।