बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण शुरू
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।
ब्लॉक संसाधन केंद्र उसका बाजार पर मंगलवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत कक्षा 4 और 5 शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श महेंद्र कुमार द्वारा किया गया है। बीइओ ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
प्रथम संस्था के संदर्भ दाता अंकित पटेल ,सूर्यभान सिंह, रंजीत वर्मा, अफरोज खान, जयराम और जीशान जी द्वारा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया । प्रशिक्षण में बच्चो को खेल खेल में सीखने के गुण का विकास करने पर जोर दिया गया है। बीइओ ने सभी शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की देखरेख नोडल ए आर पी रामसेवक गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में हरिशंकर सिंह, दिव्यांशु सिंह बृहस्पति पाण्डेय,अरुणा कटिहार वंदना शुक्ला पवन उपाध्याय रामचंद्र शिवपाल सिंह अरुणिमा अपराजिता आदि रहे।