आयुष विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

देवेन्द्र श्रीवास्तव

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण संबंधी जागरूकता अभियान के क्रम में स्थानीय नगर क्षेत्र के राजेन्द्रनगर स्थित गौशाला परिसर में शुक्रवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में क्षेत्र के दूरदराज गांवों से आये लगभग 500 अधिक लोगो को बाढ़ के दौरान होने वाली जल जनित ,संक्रामक रोगों से सम्बंधित आवश्यक जाँच और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।साथ उन्हें बचाव के तरीके भी बताए गये।

कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश तिवारी ने बीमारियों से बचाव में योग और आहार बिहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सबको अपनी दिनचर्या में अंगीकार करने पर बल दिया।चिकित्सको ने खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बरती जाने वाली एहतियात और संक्रमण के मद्देनजर लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन ऊपर से बाढ़ के प्रभाव से होने वाली बीमारियों के प्रति सजग रुख अख्तियार कर इनसे बचा जसकता है।आमजन को बीमारियों से बचाने और उन्हें स्वस्थ व सुरक्षित जीवन हेतु आयुर्वेदिक वरदान है।इसके अनुरूप आहार बिहार और उपचार से हर कोई स्वस्थ रह सकता है,बशर्ते आवश्यकता है तो सिर्फ थोड़ी सी मन ,संयम, लगन और विश्वास की। गौरतलब है आयुष विभाग के उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,सोहास बाजार के तत्वाधान में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट रविंद्र नाथ पाण्डेय, अरुण कुमार त्रिपाठी, भोला , विजय , घनश्याम यादव, जमील आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post