सोशल मीडिया पर भारत नेपाल सीमा से तस्करी का वीडियो खूब हो रहा है वायरल
बजाहां पुनिहवा बॉर्डर से तस्करी रुकने का नहीं ले रहा है नाम
संजय पांडेय कपिलवस्तु/ सिद्धार्थनगर :–
कपिलवस्तु थाना क्षेत्र अंतर्गत बजहां पुनिहवा बॉर्डर पर लगातार तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।आए दिन सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बावजूद भी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल से दो दो बोरी लद कर भारत से नेपाल ले जा रहे हैं। जबकि बॉर्डर पर तीन-तीन सुरक्षा एजेंसी रहने के बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जानकारों की माने तो पुनिहवां बजहाँ बॉर्डर अक्सर सुर्खियों में रहता है। जबकि बजहा बाजार में है स्थित 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बटालियन की सीमा चौकी है उसी की कुछ दूरी पर पुलिस चौकी भी है। इसके बावजूद भी तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा है कि इन सबके रहने के बावजूद तस्करी दिन रात इस रास्ते से होती रहती है। आखिर सवाल यह उठता है कि बिना इनके जानकारी के तस्कर अक्सर हर दिन तस्करी कैसे करते हैं। यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।