सिविवि में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसकी शुरुआत सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पा अर्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया गया, उसके बाद भारत की अखंडता की शपथ दिलाई गई और निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद, ज्ञानेंद्र विक्रम शाह और कला संकाय के प्राध्यापक डॉक्टर प्रदीप पांडेय सहित समस्त कर्मचारी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।