साले ने की जीजा की हत्या पुलिस ने किया गिरफ्तार
डॉ शाह आलम
आज सुब्ह जीजा की हत्या के आरोप में साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर अमित कुमार आनंद ने दी है। जानकारी के मुताबिक 02 अक्टूबर को डुमरिया गंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर नहर की पटरी पर एक शव दिखाई पड़ने की सूचना पर डुमरिया गंज पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई थी। शव की शिनाख्त ककरही इटवा थाना क्षेत्र निवासी सुभाष चौरसिया पुत्र स्व रघुवीर चौरसिया के रूप में हो गई थी।
मृतक के भाई कृपा चंद चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दिया था । 38 घंटे के भीतर आज सुब्ह राप्ती नदी पुल पर अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया निवासी तेलियान थाना डुमरिया गंज को गिरफ्तार करने में सिद्धार्थ नगर की पुलिस को सफलता हासिल हो गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय मिश्रा थानाध्यक्ष डुमरिया गंज, शेषनाथ यादव जनपद प्रभारी सर्विलांस सेल सिद्धार्थ नगर के साथ पुलिस के जवान शामिल रहे। हत्यारे को 36 घंटों में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने इन्हें पुरुषकृत किया है।
गौरतलब हो कि पैसे के लालच में एक बार फिर रिश्तों को दागदार करने वाली घटना को दोहराते हुए साले ने जीजा की हत्या कर अपने ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया है। इस दर्द नाक घटना से ससुराल व माईका पक्ष दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।