विधायक विनय वर्मा ने हृदय रोग से पीडि़त की कराई सफल सर्जरी , परिवार के लोगों ने दी दुआ
इन्द्रेश तिवारी
अपना दल एस पार्टी के नेता व वर्तमान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने गंभीर रूप से दिल की बीमारी से जूझ रहे गरीब परिवार को इलाज के लिए सफल सर्जरी कराकर मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाया है। जिस की चारो तरफ प्रशंसा की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ कस्बे मशहूर सलून दिलखुश के फाउंडर मेम्बर फारूख भाई हृदय संबंधी रोग से पीड़ित थे अचानक ही बीमारी ने अपना दायरा घेरना सुरु कर दिया ज़िस कारण से गंभीर रूप से बीमारी से पीड़ित हो गए और डॉक्टरों ने उनको सर्जरी की सलाह दी ।
प ग्राम प्रधान महथा आसिम नैय्यर की भूमिका सराहनीय रही आसिम ने अपनी गाड़ी से इलाज के लिए कानपुर स्थित एक मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ के यहां भर्ती कराया गया जहां उनका बुद्धवार को सफल सर्जरी किया गया हैं। गंभीर बीमारी के कारण इलाज में लाखों रुपए का खर्च चिकित्सकों द्वारा बताया गया । गरीब परिवार इतने रूपए का इंतजाम करने में सक्षम नहीं है। उधर सर्जरी समय से न होने पर फारूख भाई को खतरा पैदा हो गया था।
इसी बीच उनकी मुलाकात शोहरतगढ़ स्थित दुकान पर चेयरमैन पद के प्रत्याशी रवि अग्रवाल से हुई और मामले पर चर्चा हुई। जिसके बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए जी जान से लग गए। उनके नेक इरादे ने उनका साथ दिया और विधायक के संज्ञान में मामला पहुँचा।
जिसके बाद विधायक ने अपने निधि से फारूख के नाम से रुपए जमा कर दिया गया है। जहां फारूख भाई का इलाज चल रहा है । चिकित्सकों का कहना है कि मरीज जल्द ही ठीक हो जाएगा सूचना के मुताबिक आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
फारूख के परिवार के लोगों ने विधायक को हृदय से धन्यवाद और दुवा दी ।
विधायक विनय वर्मा का यह नेक काम इंसानियत की मिशाल है। हम सब को भी सेवा के इस रोल को अपना कर जरूरत मंदो की मदद करना चाहिए।