कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्टा देवी में संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

अभिषेक शुक्ल

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्टा देवी में संपन्न हुई संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वागत गीत व वंदना से हुआ। तत्पश्चात प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में श्याम देव ने प्रथम व धीरज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में निशा ने प्रथम, रुखसार ने दितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर के बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में माता प्रसाद ने प्रथम व सिकंदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में सुनैना ने प्रथम व किस्मुतनिसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

लंबी कूद में जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में माता प्रसाद ने प्रथम स्थान व मोहम्मद जैद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर में आदित्य प्रथम व श्यामदेव द्वितीय रहे। जूनियर स्तर पर कबड्डी में पल्टा देवी प्रथम व गौराबाजार द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर पर पल्टा देवी विजेता व अलीदापुर उपविजेता रहा ।खो -खो प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में बनकटवा दक्षिणी विजेता व गणेशपुर उपविजेता रहा। जूनियर स्तर पर गणेशपुर विजेता व पल्टा देवी उपविजेता रहा ।पीटी प्राथमिक स्तर पर बनकटवा दक्षिणी ने बाजी मारी। उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए । खेल का संचालन श्री बालचंद्र व कार्यक्रम ने किया। ।खेल प्रतियोगिता में महामंत्री अवधेश सिंह ,अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चौधरी , संतोष चौधरी, मुस्तन शेरूल्लाह, कुंवर प्रताप मल , जावेद मेकरानी, धीरज कुमार त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , सुशील गर्ग ,शेर बहादुर चौधरी , राम किशोर गुप्ता, राजेश चौरसिया, रीता, अब्दुल वफा , सतीश चंद्र पांडे, संतोष चौधरी आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।


डोहरिया न्याय पंचायत के रमवापुर तिवारी में आयोजित न्याय पंचायत स्तर की खेल प्रतियोगिता नोडल शिक्षक दधीचि कुमार की देखरेख में हुआ। जिसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग दौड़ 50 मीटर में शिवा बैदौली प्रथम एवं आठकोनिया दितीय तथा अमन लुचुइया तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में बैदौली के संतोष प्रथम भदवा के सुनील द्वितीय और प्रेम लुचुइया तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में बैदौला के धीरंजय, भदवा के संतोष द्वितीय और आठकोनिया के सरवन तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में रमवापुर तिवारी की श्वेता प्रथम, सुनीता दितीय लुचुइया की किरण तृतीय स्थान पर रही ।

100 मीटर दौड़ में लुचुइया की श्वेता तिवारी प्रथम , संध्या द्वितीय और भदवा की अर्चना तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में आठकोनिया की अंजनी प्रथम, श्वेता द्वितीय और संध्या तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर की प्रतियोगिता बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में डोहरिया खुर्द के इसरार प्रथम और आकाश द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि 200 मीटर दौड़ में आकाश पाल प्रथम और इसरार द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में बैदौली के बच्चों ने बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में रामपुर तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामापुर तिवारी और बालिका वर्ग में बैदौली की जीत हासिल हुई। इस दौरान प्रमोद चौधरी, हरेंद्र सिंह, आनंद गौतम, अजय कुमार, कृष्ण मोहन, राम प्रसाद, संजय चौधरी, राजेश कुमार, संजीव, देवेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post