बाल अधिकारों एव मानव तस्करी की रोकथाम हेतु निकाली गई जन जागरूकता रैली

👍मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली

👍मानव सेवा संस्थान द्वारा बाल पंचायत एव वीएलसीपीसी, एसएमसी एवं पंचायत क्षमता वृद्धि हेतु की गई कार्यशाला व हुआ एसएमसी प्रशिक्षण

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर की शाखा ककरहवा द्वारा गांव भुजौली एंव सलहन्तपुर में शनिवार को बाल अधिकारों एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में नारा लगाया जा रहा था कि हम सब ने यह ठाना है, मानव व्यापार मिटाना है। पंचायत को आगे आना है, मानव तस्करी पर रोक लगाना है।


इससे पूर्व भुजौली गांव एव सलहन्तपुर गांव में वीएलसीपीसी एव बाल पंचायत क्षमता वृद्धि, एसएमसी एव पंचायत क्षमता वृद्धि व एसएमसी प्रशिक्षण किया गया। बैठक में सभी जिम्मेदारों को बच्चों के प्रति उनके अधिकारों को दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी की गिरोह से बचें। कोई यदि आपको बहला फुसला कर लालच दे रहा है तो तुरंत पुलिस या एसएसबी को सूचना दें।

उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे किसी कारण वस स्कूल नही जा पा रहे हैं, या ड्राप आउट है, तो ऐसे बच्चों के लिए मानव सेवा संस्थान द्वारा वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र हर सीमाई क्षेत्र के गांव में संचालित हो रहे हैं। जिससे बच्चो को शिक्षित किया जा सके। इसके अलावा बच्चों के अधिकार के लिए हम सब पूरा प्रयास करते हैं। समय समय पर मानव तस्करी की रोकथाम एव बाल अधिकारों के लिए जन जागरूकता रैली निकाली जाती है, जिससे मानव तस्करी पर रोक लगाया जा सके।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भुजौली विद्यालय की प्रधानाध्यपिका ज्योतिकान्त वर्मा ने कहा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं, जिससे अच्छी शिक्षा बच्चों को मिल सके। सलहन्तपुर की प्रधानाध्यपिका दीक्षा तिवारी ने बताया कि बच्चो को पढ़ाने के साथ साथ शारीरिक व्यायाम भी कराया जाता है, जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास और भी बेहतर हो सके।

बैठक एवं रैली में काउंसलर बृजलाल यादव, वालंटियर पप्पू वर्मा, लवकुश मौर्या, राम कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र मौर्या, रामकेश, दीपेंद्र, अजय पाण्डेय, मंहगू प्रसाद, रामचन्द्र, ललिता श्रीवास्तव, चन्दा गुप्ता, शकुन्तला देवी, अमर चौधरी, प्रियंका, पूनम, रोशनी, लक्ष्मी चौधरी, रेखा, इंद्रावती, आकाश, रीना वर्मा, मुनीष कुमार, सूरज, प्रिया, नेहा, काजल, शीलम, आरती, अंश, मिथलेश, उमा, अर्चना, अंशिका, सहित भारी संख्या बच्चें एव वीएलसीपीसी, बाल पंचायत, एसएमसी के सदस्य एव पदाधिकारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post