12 साल बाद दूसरी बार इंग्लैंड ने जीता T20 वर्ल्ड कप
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है सबको यही लग रहा था कि पाकिस्तान ही जीतेगा लेकिन क्रिकेट तो क्रिकेट है कभी भी कुछ भी आखरी गेंद भी हार को जीत में बदल देती है।
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में वो सभी रोमांच देखने को मिले जो एक क्रिकेट फैन किसी भी मैच से चाहता है।
इस मैच में जबरदस्त उततार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंत में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2010 में ये खिताब जीता था, लेकिन अब 1 2 साल के बाद यानी साल 2022 में फिर से जोस बटलर की कप्तानी में इस टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
बिखरी हुई नजर आई। इस टीम की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई और इसका नतीजा रहा कि बाबर आजम की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बनाए और इंग्लिश टीम को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला था।
इस मुकाबले में इंग्लैंड को लक्ष्य बेशक कम स्कोर का मिला था, लेकिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी से इस टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी थी। पाकिस्तान ने दमदार गेंदबाजी के जरिए इंग्लैंड को मुश्किल में जरूर डाल दिया, लेकिन बेन की पारी ने सबकुछ बदल दिया और उनकी टीम चैंपियन बनी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।
यही नहीं विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वनडे चैंपियन टीम ने टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सैम कुर्रन को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड की सधी गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से