भैंसहवा जीतपुर बंधे पर पक्की सड़क का मामला – टी ए सी जांच 7 और 8 दिसंबर को

निज़ाम अंसारी


सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर संडक बनने के बाद बीस दिन मैं उखड जाने की फोटो दिखाई।
विधायक ने कहा कि जून में जोगिया ब्लॉक के भैंसहवा बांध से जीतपुर चौराहा जाने बाली सड़के के बारे में उन्होंने टीएससी जांच की मांग की थी, लेकिन जांच नहीं पूरी नहीं हुई। विधायक के अनुसार इस मामले में लोक निर्माण मंत्री ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को टी ए सी जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक ने बताया कि त्वरित _ विकास योजना के माध्यम से क्षेत्र में
8.50 करोड़ रुपये की लागत से. _बनाई’ गई 10.5 किमी सड़क बनने के बीसे दिन बाद ही-धंसने लगी।
सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिककयत ग्रामीणों और मीडिया में काफी चर्चा बटोर रही थी जिसकी शिकायत मुझे मिली।
इस मामले में जांच होने पर कार्य गुणवत्ता की रिपोर्ट सामने आएगी जबकि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से 81 लाख रुपये में स्वीकृत 1 किलो मीटर सड़क की बजाय 500 से 600 मीटर ही बनाई गई है।

विधायक के प्रयास से इस मामले में लोक निर्माण विभाग के प्राविधिक परीक्षक ने 15 नवंबर को जारी पत्र में विधायक को अवगत कराया है कि 7 और 8 दिसंबर को सड़क के निरीक्षण की तारीख निर्धारित की गई है।
इस मौके पर वे अपने प्रतिनिधि के माध्यम से साक्ष्य प्रस्तुत करते हुवे जांच में सहयोग करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post