प्रेमी जोड़े से अवैध वसूली के प्रकरण में तीन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज
लगभग 3 महीने पहले प्रेमी जोड़े को थाना कठेला सिद्धार्थ नगर पुलिस द्वारा थाने पर उठा लिया गया फिर 65 हजार रुपये लेकर छोड़ा गया था।
इसरार अहमद
क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर थाना कठेला समयमाता पर नियुक्त निरीक्षक सौदागर राय, मु0आ0 सुरेश वरूण व आ0 पन्ने लाल को दिनांक 02-08-2022 को निलम्बित करते हुए प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौपी गयी । इनके विरुद्ध अवैध रूप से धन वसूली के आरोप थे। इसी प्रकरण में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा क्षेत्राधिकारी रूधौली को जांच सौंपी गयी थी । क्षेत्राधिकारी रूधौली की जांच में उक्त कर्मियों के विरुद्ध आरोपों के पुष्टि हुई। जांच में पाया गया कि कठेला समयमाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हीरखास के रहने वाले एक युवक व युवती को दिनांक 22.07.2022 को थाना क्षेत्र में बेवक्त समय एक साथ पाये जाने पर थाना कठेला समयमाता पर लाया गया तथा उनके परिजन से सुलह-समझौते व छोड़ने के नाम पर 02 लाख की मांग की गयी तथा 65,000/- लेकर छोड़ा गया ।
आरोपों की पुष्टि होने पर उक्त कर्मियों के विरूद्ध दिनांक 23-11-2022 को थाना कठेला समयमाता पर मु0अ0सं0- 193/22 धारा 342,384 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। तथा विभागीय कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को सुपुर्द की गयी है।
इसके अलावा जांच में 5 अन्य पुलिस कर्मियों को कार्य में लापरवाही का दोषी पाया गया है। 5 कर्मी क्रमशः उ0नि0 राम निरंजन, हे0का0 शेषनाथ यादव, हे0का0 विनय जायसवाल, का0 जोगेन्द्र सिंह व का0 धर्मेन्द्र शाह को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई है ।