बच्चो के पूर्व ज्ञान और समझ के अनुसार करें शिक्षण कार्य:अरुण कुमार

गुरु जी की कलम से


बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरुण कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया, शिक्षक डायरी और और पढ़ाए गए पाठ और विषय के बारे में जानकारी ली, हर कक्षा में जाकर बच्चों से पढ़ाए जा रहे पाठ से सम्बन्धित सवाल पूछा, बच्चों के द्वारा दिए गए जवाब से काफी खुश हुए और खुद चाक उठाकर उन्होंने बच्चों पढ़ाया और समझाया। बच्चे भी विद्यालय में दूसरी बार एक अधिकारी को कक्षा में शिक्षक की भूमिका में पाकर बेहद खुश नजर आए। पहली बार इस विद्यालय में निवर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को एक शिक्षक के रूप में कक्षा शिक्षण कर मिसाल पेश की थी।


खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार में कक्षा 6 में ग्रह, नक्षत्र, और कम्प्यूटर के बारे में सवाल कर बच्चों का मूल्यांकन किया, वही कक्षा 7 में पदार्थ की संरचना और मानव अंगो तथा उनके कार्यों के बारे में सवाल किया, वहीं कक्षा 8 के बच्चों से गणित के सवालों को ब्लैक बोर्ड पर हल कराकर उनके ज्ञान और समझ की जांच की,और खुद भी चाक उठाकर बच्चों को सरल तरीके से पठाया और समझाया, तो बच्चे भी काफी खुश नजर आए।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन की भी जांच की, विद्यालय के अनुशासन, स्वच्छ, सुन्दर और शान्ति वातावरण को देखकर प्रधानाध्यापक की प्रशंसा की, रसोइयों को सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। अंत में उन्होंने सभी शिक्षकों को बच्चो को उनकी भाषा और समझ के अनुसार कक्षा शिक्षण करने का सुझाव दिया।


आखिर में उन्होंने जनपद स्तर के बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह में पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र की कमी की वजह से समापन के दौरान पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र न पाने वाले वालीबाल के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, सहायक अध्यापक कविता चौधरी, अनुदेशक नीलम देवी, अनुचर मोहम्मद काशिफ, रसोइया निर्मला, सरस्वती, राम बचन सभी लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post