ट्रैक टूटने की वजह से डिरेल हुई मालगाड़ी, ट्रेनों का आवागमन हुआ प्रभावित

डॉ शाह आलम


नौतनवां रेल खंड पर नौतनवां रेलवे स्टेशन के सेंटिंग प्वाइंट पर मालगाड़ी सेंटिंग करते समय एक बोगी रेल पटरी से उतर गई । जिससे दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोकना पड़ा।


जानकारी के मुताबिकविशाखापट्टनम से एक मालगाड़ी यूरिया लेकर नौतनवां शुक्रवार की रात 8.40 पर यूरिया लेकर पहुंची। प्लेटफार्म नंबर चार पर ले जाने के लिए सेंटिंग के दौरान क्रास ओवर के पास पीछे से 11509 WCR BCNA नंबर की एक बोगी शनिवार रात 9.45 बजे रेल पटरी से उतर गई। इससे रेलवे रूट प्रभावित हो गई।


बोगी में कुल 1200 बोरी यूरिया भरा हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया। शुक्रवार की रात नौतनवां आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोक दिया गया। उसे शनिवार को सुबह कोचिंग रैक बनाकर नौतनवां लाया गया । घटना की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर स्टेशन से तत्काल बचाव यान एआरटी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है ।

अभी रेलवे लाइन पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है । यात्रियों को स्टेशन के आऊटर पर ही उतारना पड़ा । स्टेशन अधीक्षक उमाकांत सिंह ने बताया कि सेंटिंग के दौरान एक बोगी रेलवे पटरी से उतर गई थी ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post