शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन
निज़ाम अंसारी
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के अंतर्गत शिवपति इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया जिसमें किशोरावस्था में होने वाली परेशानियों और बदलाव के बारे में चर्चा की गई स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव और होने वाली कठिनाइयों के बारे में बच्चों को जागरूक किया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपशिखा वर्मा व फुलवंत गौड़ द्वारा समस्त ऐसे बच्चे जिनमें एनीमिया के लक्षण दिखाई देते उनकी हीमो ग्लोबिन की जांच भी की गई और भी जानकारियां दी गई अधीक्षक रामनिवास सर द्वारा लडकियो में होने वाली समस्याओं के बारे में के सवालों के जवाब दिए इस अवसर पर एक निबंध,गायन और भाषण प्रतियोगिता भी की जिसमे बच्चो को इनाम दिया गया ।
इस दौरान शिवपति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नलिनीकान्त मणि त्रिपाठी ,डॉ हेमंत उपाध्याय ,डॉ पंकज ,डॉ रामविलास व विद्द्यालय के अध्यापक गण और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।