महथा स्टेशन से सटे गजहड़ा गाँव के ग्रामीणों का आरोप कोटेदार अंगूठा लगवाकर नहीं देता राशन मौके पर पहुंचे अधिकारी ने ग्रामीणों का लिया बयान

संजय पाण्डेय

सिद्धार्थनगर /शोहरतगढ़ शोहरतगढ़ ब्लाक के ग्राम सभा गजेहड़ा में ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का कोटेदार पूरा राशन बिना वितरण किए ही राशन बेच दिया है गांव के पूर्व प्रधान जमील के द्वारा एसडीम को लिखित दरखास्त देने के लिए एसडीएम महोदय के पास पहुंचे तो वहां से पहले मौजूद पूर्ति निरीक्षक दरखास अपने लिए और कहा कि मैं जांच करने आऊंगा पहली बार पूर्ति निरीक्षक गांव में गए तो गांव वालों और कोटेदार के बीच सुलह समझौता कराना चाहा लेकिन सुलह समझौता नहीं बना जब इस संदर्भ में पत्रकारों को सूचना मिली तो मौके पर गए और गांव वालों से बयान लिए जिसमें पाया गया कि कोटेदार गांव वालों को बिना बाटे ही राशन बेच लिया है इस संदर्भ में पत्रकारों ने एसडीएम महोदय से मिलकर ग्राम पंचायत गजहड़ा का कारनामा बताया तो कहा कि 1 हफ्ते के भीतर जांच कर कार्रवाई की जाएगी इस संदर्भ में पत्रकारों ने डीएसओ महोदय से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं पूर्ति अधिकारी से जाँच करवाता हूँ | मौके पर पूर्ति निरिक्षक अधिकारी सप्लाई बाबू अमरनाथ पाण्डेय, दोबारा जांच में गए और 80 लोगों का बयान दर्ज किए हैं। अब देखने की बात यह है कि क्या कोटेदार के ऊपर कुछ कार्यवाही होती है कि नहीं । लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post