किसान विरोधी सरकार सावधान ! आ रहे हैं अखिलेश – ज़मील सिद्दीकी

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर

समाजवादी जन चौपाल में समाजवादी नीतियों से प्रभावित होकर लगातर बढती जनता की भीड़ से आसानी से जाना जा सकता है कि जनता बदलाव चाहती है इस बीच समाजवादी नीतियाँ विधान सभा क्षेत्र के हर उस आदमी तक पहुँच चुकी हैं जो मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव को देखना चाहती है |

आज सोमवार को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी मे समाजवादी चौपाल कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी जमील सिद्दीकी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस देश को कर्ज के जाल में ऐसा फंसा दिया है जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है | हर बार की तरह इस बार भी यूरिया और डाई के लिए किसानों को बीस बीस किलोमीटर जाना पड़ता है सिर्फ पता लगाने के लिए की खाद मिल रही है या नहीं सुबह 5 बजे से ही लोग लम्बी लम्बी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं जब उनका गलती से नंबर आता है तो खाद ख़तम हो जाती है |

किसान अपना धान घर में रखकर इस सोसाइटी से उस सोसाइटी तक दौड़ रहा है उसका उपज नहीं खरीदा जा रहा है उसको सही कीमत नहीं मिल रही है जिसका फायदा साहूकार उठा रहे हैं | कोटेदार जब चाहते हैं तब राशन देते हैं दो बार बुलाने पर नहीं पहुँचने पर उनका राशन ख़तम हो जाता है पूरे पूरे महीने का राशन बेच लिया जाता है | कोई सुनवाई नहीं हो रही है | जनचौपाल कार्यक्रम में महिला नेता

ओम बालिका सिंह ने मंहगाई , खाद , धान आदि को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से चुनाव में भा ज पा की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया | इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरी राम यादव . स पा नेत्री ओम बालिका सिंह , राम केश यादव , जुगानी यादव , चिन्काओ यादव , मुरली भास्कर , मुकेश श्रीवास्तव , कृष्ण कुमार यादव , जय प्रकाश यादव ,हरीश यादव , कमल किशोर , दुर्गेश यादव , वकार मोइज़ खान , आमिर अली आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post