अमरगढ़ महोत्सव – अन्तिम दिन कन्हैय्या मित्तल ने बांधा शमा

अभिषेक शुक्ला


डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज निश्चित अमरगढ़ शहीद स्थल पर आयोजित अमरगढ़ महोत्सव के अंतिम रात सोमवार को दिल्ली से आए लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने देर रात श्याम की भक्ति का तड़का लगाया भजन गायक कन्हैया मित्तल ने प्रवेश किया तो खाटू श्याम बाबा की जय और जय श्री राम की जय कारे होने लगे उन्होंने देश भक्ति गीत हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए …हर शंभू …मंदिर अब बनेगा लगा है …भगवा रंग चढ़ने लगा है |

प्रस्तुतियों के अलावा हिंदुत्व का परचम लहराया गीतों की प्रस्तुतियों के बीच उन्होंने हिंदुत्व का परचम लहराया। गीतों की प्रस्तुतियों के बीच उन्होंने हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार पूरे दम से किया कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ा रहा जिसे नियंत्रित करने में आयोजक समिति के स्वयंसेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम में उपस्थित हस्तियों की उपस्थिति में जब भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने गाया की हारा हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है, तो भीड़ खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी।

कन्हैया मित्तल ने बताया कि राम की भक्ति कर रहा हूं आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब श्रीराम की कृपा है और जो राम के सेवक हैं मैं उनका सेवक हूं वह जब भी याद करेंगे मैं हाजिर रहूंगा राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है 2024 में होगा मेला आएगा मोदी अकेला मैं इस बार प्रभु श्री राम की सेवा के लिए मोदी जी को राम भजन के जरिए कम से कम पांच है अपने गीत जनता के बीच लाऊंगा|

कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक एवं अमरगढ़ महोत्सव के संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए तथा आयोजक समिति के सदस्यों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर देश के वीर शहीदों को जो श्रद्धांजलि अर्पित की है उसे उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों को निश्चय ही गौरव की अनुभूति होगी|

हम सभी का प्रयास है कि अमरगढ़ महोत्सव इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर एक पर्यटन स्थल के रूप में पूरे भारत में पहचाना जाए उपस्थित जनसमूह को बचन दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अमरगढ़ के गुमनाम शहीद अब गुमनाम ना रहे इसलिए गौरवशाली इतिहास को हम जन चर्चा का विषय बना कर अपने आने वाले पीढ़ियों तक पहुंचाएं आने वाले समय में एक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति व मीडिया के बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा|

इस दौरान पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने कन्हैया मित्तल को साल प्रशस्ति पत्र तथा अमरगढ़ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा व उनकी पत्नी को राधा श्याम की बड़ी सी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया कार्यक्रम के समापन में कोरस के राजेश कुमार, कीबोर्ड के पुनीत, तबला के अनिल कुमार ,ढोलक के शुभम ,ढोल के प्रवेश पेड़ के गुनी को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने साल प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कन्हैया मित्तल ने बेहतर साउंड के ऑपरेटर को पुरस्कृत किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post