श्रीधर मिश्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय माहुई व कृष्णा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड की निकाली गई रैली
यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में किया गया जागरूक
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।इटवा तहसील क्षेत्र के खुनियाव ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय माहुई व कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा; कस्बा गौरडीह,गोनरा, माहुई,गैसडा, मैं जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।
कृष्णा पब्लिक स्कूल के मुख्य अतिथि के रूप में मिश्रौलिया थाना अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुई मैं मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पप्पू चौरसिया, विद्यालय के प्रबंधक, श्री धर्मेंद्र मिश्रा जी प्रधानाचार्य श्री सूर्य नारायण मिश्रा जी, स्काउट गाइड के ट्रेनर नितेश कुमार ओझा जी द्वारा बच्चों को अनुशासन के बारे में यातायात माह के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का जनता द्वारा पालन करने के लिए जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली में शामिल अधिकारी/ कर्मचारी/स्कूल के प्रिंसिपल वा अध्यापक वा शामिल स्कूली बच्चे।मिश्रोलिया थाना अध्यक्ष,घनश्याम सिंह मय हमराह। 02.हे0का0 खुशीलाल शर्मा 03. हे0का0 हनुमान मौर्या 04. हे0का0 लखीचंद गुप्ता 05. का0 गगनदीप कुमार। प्रधानाचार्य। श्री बलराम कृष्ण यादव अध्यापक 01.राजेश प्रजापति 02.विक्रम सिंह। 03.शिव प्रसाद मौर्य। 04. महेश्वरी प्रसाद शर्मा 05.अरविंद यादव छात्र एवं छात्राएं 01.इंद्रजीत यादव। 02. गुलशन यादव 03. मो0 महताब 04.उजाला निषाद 05.रागिनी निषाद। 06.नीलम आदि उपस्थित रहे।