सिद्धार्थनगर – पिकअप ने मारी टेम्पो को टक्कर एक की मौत 5 घायल
अजीत कुमार
सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी-नौगढ़ मार्ग पर स्थित फजिहतवा नाले के पास शनिवार को सवारी लेकर आ रहे टेंपो को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना लगभग दोपहर की है। हादसे में टैंपो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 जख्मी हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेेंपो और पिकअप चालक मौके से फरार हो गए।
बांसी से सवारी लेकर आ रही एक टेंपो जोगिया कोतवाली क्षेत्र के बांसी- नौगढ़ मार्ग पर स्थित फजिहवा नाले के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप और टैंपा चालक मौके से फरार हो गए।
हादसा देख मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायलों को बाहर निकाला। हादसे में शकील अहमद पुत्र अजीजुद्दीन उम्र 48 वर्ष निवासी शोहरतगढ़ ,अकलामुनिशा (52 वर्ष) पत्नी सफी मोहम्मद निवासी कपिया कोतवाली जोगिया की मौत हो गई। जबकि आविदा खातून (55) पत्नी असरफ और उसका पुत्र चार वषीय आबिद निवासी तराई मस्जिदिया, सुशीला (35) पत्नी गोमती निवासी नगवा, दीपनरायन (62) निवासी जनियाजोत कोतवाली बांसी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतका के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस टक्कर मारने वाले पिकप की तलाश तेज कर दी है।