नहर का अप्रोच टूटने से खेतों में भर रहा पानी फसलें हो रही बर्बाद

निजाम अंसारी


तहसील शोहरतगढ क्षेत्र अंतर्गत चिल्हियाँ कौवा कोडरा मार्ग पर स्थित नहर का दोनों अप्रोच जगह जगह लगभग तीन सौ मीटर टूटा हुआ है। किसानों के हो हल्ला करने पर सिंचाई विभाग बालू मिट्टी की बोरी लगा कर मरम्मत कार्य कागज में दिखा देता है। लेकिन किसानों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। इस बाबत नहर के अगल बगल के किसानों रजत कुमार सिंह ,राजेश सिंह ,मुरारी सिंह, मोहन सिंह, श्याम सुंदर आदि ने एक प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष उपस्थित हो कर प्रस्तुत किया है कि चिल्हियाँ स्थित कोडरा माइनर के हेड पर स्थित रेगुलेटर का पश्चिमी तटबंध लम्बे समय से टूटा हुआ है। मरम्मत के नाम पर बोरी में बालू भरकर टूटे भाग पर रख दिया बहाव से बह जाता है और पानी अगल बगल खेतों में में लगी हुई फसलों को भी बहा ले जाता है अथवा फसल बर्बाद कर दिया करता है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के साथ समाधान दिवस में भी अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन सुनवाई – समाधान नहीं किया जा रहा है। किसानों ने जल्द से जल्द नहर के अप्रोच का स्थाई रूप से मरम्मत कराने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post