नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता – माता प्रसाद पांडेय

एस खान

इटवा(सिद्धार्थनगर)। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक सपा विधायक के आवास पर रविवार को सम्पन्न हुई।

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के इटवा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय के आवास पर समीक्षा बैठक हुई।

जिसमें सभी बूथ प्रभारियों ने प्रतिभाग किया । उपस्थित बूथ
प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सभी बूथ प्रभारी अपने अपने बूथों की जिम्मेदारी निष्ठा के साथ निभाएं । आज ही से मेंहनत करें । अपने आस पास पैनी नजर रखें
नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का डंका बजेगा। किसी के बहकावे व भ्रम में न पडें।

उन्होंने आगे निर्देशित किया कि कार्यकर्ता घर घर जाएं। लोगों से मिलें और प्रभारी नियुक्त करें । इस समीक्षा बैठक में जिला महासचिव कमरुज्जमां खां तथा बेचई यादव को एक और जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर के.के. चौधरी, अब्दुल लतीफ, रज्जन पान्डेय, अमित दुबे, मो. हारुन, राम शंकर, रामदेव मिश्रा, पप्पू उपाध्याय, रहमतुल्लाह. अब्दुल मतीन, रविदुबे, महेंद्र पाल यादव, मो. कमर, दीन दयाल, जुम्मन, राजेन्द्र चौहान, चु शबद आदि लौग मौजूद रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post