महिला की हत्या में शामिल पति का मित्र गिरफ्तार

Zakir khan


रविवार को मोहाना पुलिस ने नेपाल की रहने वाली महिला की हत्या का पर्दा फाश किया है। इस मामले में शामिल हत्यारे के मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहली पत्नी की हत्या का करने पर सरोज की हत्या की बात सामने आई है। एसओ मोहाना संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि 28 नवम्बर को मोहाना थाना क्षेत्र के डफालीपूर गांव के बगीचे में हत्या कर के पेड़ पर फंदे से लटका दिया था । पुलिस शिनाख्त में जुटी थी। नेपाल की महिला होने के शक में पुलिस टीम नेपाल में भी गई थी। पूछताछ के दौरान ही एक महिला ने शव की पहचान करते हुए अपनी बेटी बताया । महिला ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। जांच में हत्यारे के मित्र के शामिल होने की जानकारी मिली । जिस के आधार पर इंद्रेश उर्फ गादुर निवासी लोहरपुरवा थाना मोहाना को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी पति संजय निवासी मायादेवी गांव पालिका वार्ड नौ घमौली टोल थाना सूर्य पुरा जिला रुपनदेही की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post