छोटे गड्ढों को दर किनार कर भरे जा रहे बड़े गड्ढे
इन्द्रेश तिवारी
उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में पूरे प्रदेश में मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से मार्गों पर वर्षों से हुए गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत सिद्धार्थ नगर में भी गड्ढा युक्त मार्गों पर पैचिंग कार्य कराया जा रहा है। आज तहसील बांसी क्षेत्र में गड्ढा युक्त मार्गों को भरने का काम किया जा रहा है। जिसमें अनियमितता दिखाई पड़ रही है। जिगनिहां इटवा आदि मार्गों पर एसा देखा जा रहा है कि बड़े गड्ढों में पैचिंग कर छोटे गड्ढों को दर किनार कर दिया जा रहा है। जिसे देख स्थानीय लोगों ने पी डबलू डी के सर्किल जे ई से शिकायत दर्ज कराते हुए मानक के मुताबिक गड्ढा युक्त मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग की है। ताकि राहगीरों की राह आसान हो और शासन की गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा भी पूरा हो जाए ।