तेंदुआ ने बच्ची पर किया जानलेवा हमला, गांव में सहमे हैं लोग

डा0 शाह आलम


आज दोपहर बलराम पूर जनपद के रेहरा चौकी से सटे बाग में एक तेंदुआ ने 11, साल की बच्ची पर जान लेवा हमला कर दिया । शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तेंदुआ को भगा कर बच्ची को सीएचसी पचपेडवा पहुंचा दिया है। जहां घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों के माथे पर अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है। गौरतलब हो कि इसी तरह
नवम्बर माह में मजगवाँ में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। जिसे लेकर हर तरफ कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जनपद के थाना पचपेडवा अंतर्गत ग्राम मजगवां खुर्द निवासी सुनीता का पुत्र व प्रहलाद का 10 वर्षीय नाती अपने नानी के साथ अपने घर के पीछे घूर में बंधी भैंस का दूध गारने जा रहा था । उसकी नानी आगे चल रही थी और नाती पीछे चल रहा था। इस बीच जंगल की तरफ से आए बाघ ने बच्चे पर हमला बोल कर गले की नस काट दिया । जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चा नाना के घर रह कर पढ़ाई करता था। माँ बाप बाहर रहते हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची है। इस दर्दनाक हादसे की ने गाँव में कोहराम मचा रखा था कि आज जंगली जानवर के एक और हमले ने हर तरफ दहशत का माहौल बना दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है । यदि नवम्बर में मजगवाँ हादसे पर गंभीर रूप से वन विभाग बाघ तेंदुआ पकड़ लिया होता तो आज यह दूसरा हादसा देखने को नहीं मिलता । पचपेडवा गैंसडी रेहरा त्रिलोकपूर क्षेत्रों में जंगली जानवरों की दहशत फैली हुई है । जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post