सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन जमील सिद्दीकी ने किया स्वागत

संजय पाण्डेय

शोहरतगढ़ /सिद्धार्थनगर- विधान सभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टीयो ने अपनी कमर कस ली है अभी चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी भी नही हुई कि पार्टीयो के बीच खिंच तान जारी हो गया बड़ी पार्टीयो ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए अन्य छोटी मोटी पार्टीयो से गठजोर रही है उत्तर प्रदेश में सपा ने कई पार्टीयो को मिलकर चुनाव लड़ने की तायरी शुरू कर दी है उन्ही पार्टीयो में भाजपा के साथ गठबंधन में रहे ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए अपना समर्थन कर दिया है आज जिले के शोहरतगढ़ विधान सभा के राजस्थान अतिथि भवन में सुहेल देव भारतीय पार्टी  कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रहे उनके स्थान पर प्रदेश महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर  कार्यकर्ताओं के बीच पहुच कर उनका उत्साह वर्धन किया भाजपा के साथ रहने की दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी में निचले वर्ग के लोगो का कोई सम्मान नही है पार्टी में रहने के बाद भी जो तय हुआ था भाजपा से उसमे से कोई भी बात नही माना और हमेशा तिरस्कार करते रहे भाजपा सरकार ने जनता को गुमराह करके अपनी हुकूमत जारी रखा देश और प्रदेश में अपनी हुकूमत बनाये रखने के लिए कोई भी रास्ता अपनाने को तैयार है केवल तानाशाही के दम पर जनता को लालच देकर देश को लूटने में लगी है जनता के साथ किया कोई भी वादा सरकार ने पूरा नही किया केवल मंचो से अपनी आवाज बुलंद करके जबरजस्ती अपनी बात को मनवाने का काम किया भाजपा सरकार में केवल पूंजीपतियों और सामन्तो का बोल बाला है आम जनता के लिए भाजपा के दिल मे न कोई हमदर्दी थी न है और न रहेगी आज भाजपा को बदलने की जरूरत है अगर अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है तो बदलाव करना पड़ेगा और ये बदलाव केवल जनता ही कर सकती है पार्टी के महासचिव पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर ने कहा कि सपा के साथ जिस मुद्दे पर हमारा गठबंधन हुआ उसमे बिजली के बिल को माफ करने नौकरी में आरक्षण, शिक्षा में समान अधिकार, और गरीबो के लिए उनके हक की सभी जरूरते पूरी हो महँगाई को लेकर नियंत्रण कर आम लोगो को राहत दिया जाए पुलिस की नौकरी करने वाले लोगो को राहत दी जाए प्रदेश में लोगो के रोजगार के लिए उद्योग लगाकर उनको नौकरी दी जाए

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post