पानी संस्थान द्वारा कोविड टीकाकरण पर आयोजित की गई कार्यशाला

मो अमान

” पानी संस्थान अयोध्या ” द्वारा 27-12-2021 सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीनेशन कैम्प हेतु प्लानिंग मीटिंग का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पर आयोजित किया गया ।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक श्री पी के वर्मा जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पानी संस्थान के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद मोहन पांडेय द्वारा बताया गया कि पानी संस्थान
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक अग्रणी सामाजिक विकास संस्थान है। जो इस समय उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तथा हिमाचल प्रदेश के 1 जिले में कार्य कर रहा है।
पानी संस्थान पिछले करीब 36 वर्षों से समाज के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर जैसे महिला सशक्तिकरण ,किशोरी सशक्तीकरण , कृषि, स्वास्थ्य एवं पोषण, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों पर कार्य कर रहा है।
पानी संस्थान कोविड-19 कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को 4 जिलों में मदद कर रहा है जिसमें गौतमबुद्धनगर (नोएडा) ,अंबेडकर नगर, अयोध्या तथा सिद्धार्थनगर जिला शामिल है ।
कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव परियोजना उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के 8 ब्लाकों में पानी संस्थान द्वारा संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव को मदद करना , आपरेशनल सपोर्ट प्रदान करना ताकि सुदूरवर्ती गांव के वंचित समुदाय का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके ।

इस बैठक के माध्यम से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आव्हान करते हुए अधीक्षक डॉ पी के वर्मा ने कहा कि पानी संस्थान अयोध्या वास्तव में स्वास्थ्य विभाग के मददगार के रूप में सामने आई है और कोविड टीकाकरण में अपनी पूर्ण सहयोग दे रही है, संस्था के कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त मदद से यह अभियान पूर्ण रूप से सफल होगा, उन्होंने ने कहा कि हम सभी एक दूसरे को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे और शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक , बीपीएम, बीसीपीएम, आईओ, एआरओ,एएनएम, स्टाफ नर्स, CHO ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफिसर, कोविड टीकाकरण में लगे हुए कर्मचारी तथा पानी संस्थान की ओर से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर मिश्रा , सीएचओ योगेंद्र कुमार तथा बीएमसी यूनिसेफ आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post