नि: स्वार्थ भाव से समर्पित होकर भाजपा में किया कार्य- पूर्णिमा मणि त्रिपाठी
दुर्गेश मूर्तिकार
भाजपा से टिकट मांगने का किया दावेदारी
बांसी । नगर पालिका बांसी में अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगने वालों की सूची बढ़ती जा रही है। महिला सीट घोषित होने के पश्चात नगर क्षेत्र में एक वार्ता के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष आनंद शंकर मणि त्रिपाठी के परिवार से टिकट का दावा करते हुए उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा मणि त्रिपाठी ने अपने परिवार के द्वारा समर्पण को लेकर कहा कि मै नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेतृत्व के निर्देश के क्रम में चुनाव लडूंगी। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पार्टी मुझे अपना उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे कान्फीडेंस के पीछे कई आधार हैं उसमे एक तो मेरे पति आनंद शंकर मणि त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर नगर पालिका के भाजपा अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में जिला कार्यकारिणी मे मंत्री हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद में नामित सभासद भी हैं। मेरा पूरा परिवार सामाजिकता के प्रति समर्पित है। मेरे ससुर स्वर्गीय पवन कुमार त्रिपाठी एडवोकेट जी भी पालिका क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति से, प्रत्येक घर से संबंधित थे, सभी से लगव रखते थे। आज हम सब उन्हीं की प्रेरणा से समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं । मेरे ससुर भी भाजपा के नगर के अध्यक्ष रहे तथा जिले की टीम में मंत्री भी रहे । इसके साथ ही तमाम सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के साथ-साथ अधिवक्ता संगठनों में भी प्रमुख भूमिका निभाई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बाल स्वयंसेवक के रूप में काम करते हुए अपने जीवन के अंतिम क्षण तक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा के प्रति समर्पित होकर कार्य करते रहे । पार्टी और विचारधारा के प्रति सदैव निष्ठा भाव से काम किया है।भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व हमें अवश्य अवसर देगा । उन्होंने कहा कि बांसी का विकास अवरूद्ध हो गया है।जीत के पश्चात विकास की जो गाथा लिखी जाएगी वो सिद्धार्थनगर में नज़ीर साबित होगा।