जीएसटी का खौफ, विधायक की अपील पर भी नहीं खुली दूकानें

बढ़नी और शोहरतगढ़ के व्यापारियों ने विधायक के साथ बैठक कर बयां किया दर्द छापे मारी से जनता की जरूरत के सामान मिलना कठिन

डा0 शाह आलम / अभिषेक शुक्ला


सिद्धार्थ नगर जनपद के तहसील शोहरतगढ अंतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ स्थित शोहरतगढ बाजार बढ़नी नगर पंचायत स्थित बढ़नी बाजार सहित खुनुवाँ, कोटिया ,पकड़ी चिल्हियाँ कंदवा बाजार की अधिकांश दुकानें पांचवें दिन भी बंद देखी जा रही हैं। ब्यापारियों में जीएसटी टीम के छापेमारी का खौफ इस तरह समा गया है कि शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा के दूकान खोलने की अपील पर भी व्यापारी दूकानें खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। हर तरफ लाक़ाउन जैसे हालात देखे जा रहे हैं। बड़े व्यापारी तो इस लाकडाउन का फायदा उठा कर सैर सपाटे पर चले गए हैं लेकिन छोटे दूकान दार सुह्ह से शाम तक अपने दूकानों के पास मंडराते नजर आ रहे हैं। छोटे दुकानदारों मनेज विजय छेदी लाल हरिहर झीनक आदि का कहना है कि छापेमारी बड़ी फर्म कारखाने पर करना चाहिए। इस तरह बाजार में छापेमारी कर पूरे बाजार वालों की रेजी रोटी छीन लेना कहाँ का कानून है। शासन प्रशासन मिल कर दूकानें खुलवाने की जिम्मेदारी ले । पूंजीपतियों की जांच के नाम पर पूरा बाजार में दहशत फैली हुई है। गरीब दुकानदारों के सामने परिवार को भोजन की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा है। गौरतलब हो कि शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के बाजारों में दूकानें बंद रहने की सूचना पर विधायक विनय वर्मा बढ़नी बाजार और शोहरतगढ बाजार में पहुंच कर दुकानदारों से मुलाकात कर दूकान खोलने की अपील कर चुके हैं । शनिवार को भी विधायक विनय वर्मा बढ़नी शोहरतगढ बाजार पहुंच कर दूकान खोलने की अपील करते हुए देखे जा रहे हैं। बावजूद इसके ब्यापारियों में छापेमारी का डर ऐसा समाया हुआ है कि दुकानदार अपनी दूकानें खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है। इस आपातकालीन लाकडाउन से कब छुटकारा मिलेगा किसी को नहीं मालूम । इस दौरान शोहरतगढ नगर पंचायत के रवि अग्रवाल सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post