शोहरतगढ़ – रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दहियाद निवासी व्यक्ति की मौत
इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़ – चिल्हिया थाने से चार किलो मीटर दूर स्थित दहीयाद निवासी की गौहनिया गांव से सटे रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
चिनक राजभर /मोहन लाल उम्र लगभग 53साल ग्राम दहियाडे पोस्ट उदयराजगंज जिला सिद्धार्थनगर का निवासी था अपने निजी काम से घर से निकल कर गौहनिया रेलवे फाटक के पास पहुंचा ही था तब तक शोहरतगढ़ से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के चपेट में आ जाने से घटना अस्थल पर ही उसकी तत्काल मृत्यु हो गई थाना इंचार्ज चिल्हिया दीपक कुमार हेड कांस्टेबल मिथलेश मिश्रा आदि अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर लाश को शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए ।और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।