शिवपति डिग्री कॉलेज – काकोरी के महानायकों को दी गई श्रद्धांजलि
Nizam Ansari
शिवपति डिग्री कॉलेज में शनिवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। काकोरी के महानायकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया।
मुख्य अतिथि सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के डा एसएन चौबे ने काकोरी के महानायकों को याद करते हुए उनकी जीवन गाथा को स्मरण किया तथा उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डा अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्यों ने काकोरी ट्रेन एक्शन का को अंजाम दिया था, जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, मुरारी शर्मा, बनवारीलाल, राजेंद्र लाहिड़ी, सचिंद्र नाथ वक्सी, केशव चक्रवर्ती, चंद्रशेखर आजाद, मन्मथ नाथ गुप्ता और मुकुंदी लाल शामिल थे। काकोरी ट्रेन एक्शन को ब्रिटिश सरकार ने काफी गंभीरता से लिया।
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाने को लूटने और यात्रियों की हत्या का मुकदमा शुरू किया। जिसमें राजेंद्र लाहिड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खान को फांसी की सजा सुनाई गई। 16 अन्य क्रांतिकारियों को न्यूनतम चार वर्ष कारावास से लेकर आजीवन कारावास काला पानी तक सजा हुई।
इस दौरान देवेंद्र कुमार सिंह, मनीष, अभिषेक, सचिव डा धर्मेंद्र सिंह, राम किशोर सिंह, रत्नेश सोनी , रवि वर्मा , पंकज सिंह , शमसीरुल इस्लाम ,इंद्रदेव वर्मा, प्रतीक मिश्रा अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।