बांसी – उपजिलाधिकारी ने कई वर्षों से चले आ रहे चकनाली के विवाद को समाप्त कराया
अजीत कुमार
बांसी।उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार के निर्देश के क्रम में ग्राम महुआ तप्पा मसिना में चकनाली के विवाद का निस्तारण नायब तहसीलदर विजय श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक व राजस्व टीम एवं गोल्हौरा थाने की पुलिस बल की उपस्तिथि में सीमांकन कर चिन्हांकन लगवा गया।
महुआ निवासी ज्वाला प्रसाद पुत्र राम दुलारे द्वारा 12-12-2022को उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गाटा संख्या 187 उक्त की भूमिधरी की अराजी जिसके उत्तर दिशा में चकनाली जाती है चकनाली व चक को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था जिसको लेकर नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने सोमवार को महुआ गांव में पहुंच कर चकनाली व चक का सीमांकन करा कर कई बरसों से चले आ रहे है विवाद को समाप्त कराया।