विधायक के आग्रह पर कैंसर पीड़ित के इलाज के लिए मुख मंत्री ने दिया 2लाख 75 हजार
indresh tiwari
विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ के नगर पंचायत बढ़नी बाजार की रहने वाली गंगोत्री पांडेय पुत्री हरि मंगल पांडेय कैंसर से पीड़ित हैं । जो इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं । इलाज के लिए चिकित्सक ने पाँच लाख पचास हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा ।
जिसकी ब्यवस्था पीड़ित परिवार के पास नहीं हो पा रहा था जिससे इलाज नहीं हो पा रहा था और जान जाने का खतरा बना हुआ था । जिसकी जानकारी विधायक विनय वर्मा को मिली । विधायक ने मुख मंत्री कोष से दो लाख पचहतर हजार रुपये गंगोत्री पांडेय के नाम पर हास्पीटल में जमा कर दिया गया है । पीड़ित परिवार ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
शोहरतगढ़ स्थित अपना दल एस कैंप कार्यालय पर विधायक ने क्षेत्र वासियों से भेंट कर उनके कामों और परेशानियों को समझते हुवे शीघ्र ही निस्तारित कराने को कहा |