बाल तस्करी लैंगिक हिंसा के रोकथाम के लिए जागरूकता रैली

अभिषेक शुक्ला

बाल तस्करी रोकने के लिये प्लान इंडिया समूह की बालिकाओं ने एसएसबी, पुलिस, ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य लोहटी के साथ मिलकर इंडो नेपाल बॉर्डर के लोहटी ग्राम पंचायत में समुदाय को बाल तस्करी रोकने के लिये जागरूक किया । बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन एसएसबी कैम्प लोहटी से शुरू होकर लोहटी ग्राम पंचायत से होकर नेपाल बॉर्डर तक होते एसएसबी कैंप में समाप्त हुयी । यह रैली प्लान इंडिया की चेंज एजेंट रौशनी, सुंदरी व वंदना चौधरी ने लोहटी जूनियर विद्यालय के छा़त्र एवं छात्राओं एसएसबी, पुलिस, ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य के सयुक्त प्रयास से निकाली । इस रैली का मुख्य उदृेश्य समाज में बाल तस्करी रोकने के लिये जागरूकता पैदा करना था । इस दौरान बच्चों ने विभिन्न नारों के द्वारा समुदाय को जागरूक किया जैसे – हम सबने ठाना है, बाल तस्करी मिटाना है । बेटी बेटा एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान, हम सबकी है जिम्मेदारी, बच्चो की हो भागीदारी आदि नारों से समुदाय में बाल तस्करी रोकने का अनुरोध किया । इस दौरान प्लान इण्डिया ने बच्चों को प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के बारे मे बताया कि हम मानव तस्करी व बाल संरक्षण के लिये बढ़नी ब्लाॅक के सीमाई क्षेत्र में कार्य कर रहे है । सशस्त्र सीमा बल 43 बटालियन के सहायक कमांडेंट हुकुम सर जी बताया कि बार्डर क्षेत्र मे मानव तस्करी आदि की समस्या है इससे निपटने के लिये आप सभी को अपने आसपास जागरूक करने की जरूरत है । इस कार्यक्रम में एसएसबी 43 बटा. से सहायक कमांडेंट हुकुम सिंह, सब इंस्पेक्टर मानित लाथर, पुलिस चौकी कोटिया से दुर्गेश कुमार व एकपमुल्लाह खान, ग्राम प्रधान लोहटी राम छबीले, प्रधानाचार्य लोहटी जूनियर विद्यालय पुजारी प्रसाद आंगनवाड़ी विद्यावती’,प्रदीप चौदरी, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, विजयशंकर यादव ,व छात्र/छात्रायें आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post