विधायक के आग्रह पर दो दर्जन जरूरत मंदों को मिली मुख्य मंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता : सराहनीय
निजाम अंसारी / इंद्रेश तिवारी / dr शाह आलम
विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ के नगर पंचायत बढ़नी बाजार की रहने वाली गंगोत्री पांडेय पुत्री हरि मंगल पांडेय कैंसर से पीड़ित हैं । जो इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं । इलाज के लिए चिकित्सक ने पाँच लाख पचास हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा । जिसकी ब्यवस्था पीड़ित परिवार के पास नहीं हो पा रहा था जिससे इलाज नहीं हो पा रहा था और जान जाने का खतरा बना हुआ था । जिसकी जानकारी विधायक विनय वर्मा को मिली । विधायक ने मुख मंत्री कोष से दो लाख पचहतर हजार रुपये गंगोत्री पांडेय के नाम पर हास्पीटल में जमा कर दिया गया है । पीड़ित परिवारों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है । विधायक विनय वर्मा ने कहा कि
एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कुछ ही महीनों में अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के जरुरतमंद देवतुल्य जनता-जनार्दन को माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से मेरे द्वारा स्वीकृत करवाये गये धन राशि से लाभान्वित होने वाले लोगों का विवरण इस प्रकार है।
राम बुझावन
ग्राम खरगवार 100000
अबरू निशा
ग्राम करौंदा, पोस्ट जबरा 114000
सैय्यद अली
दुबौलिया, उदयराजगंज 72000
बदरूद्दीन तालकुण्डा, औदहि कला
100000
गंगोत्री पांडेय मधवा नगर, बढ़नी बाजार थाना ढेबरुआ
275000
अमन गुप्ता गुजरौलिया, उदयराजगंज, चिल्हिया 200000
सुनीता कोटियाँ, मोहनकोला 375000
बासमती जोगीबारी, खुरहुरिया 30000
लीलावती वार्ड नं• आजाद नगर 125000
सहज राम यादव , ग्राम चकइजोत, टोला अहिरौला, बजहा 37500
नूरजहाँ , गजहडा, महथा बाजार 75000
सबा अंसारी , वार्ड नं गाँधी नगर, 63000
कु० ज्योति , मढ़वा, मेहता बाजार 52000
अमीर खाँ , अगयाखुर्द, रमवापुर 100000
अल्ताफ़ हुसैन , न•प• गुडाकुल, शोहरतगढ़ 50000
महँगू , सेमरियांव, चिल्हिया 100000
मनोज कुमार सिंह , पकड़ी डीगर, बजहा बाजार 320000
राधेश्याम मुडिला खुर्द, चिल्हिया 400000 ।
बारी के 6 लोग जिनके दस्तावेजों की जाँच जिलास्तर कार्यालय से लंबित है और जाँच होने के पश्चात स्वीकृति हो जायेगी।
उनकी सूचि इस प्रकार है।
पेशकार यादव कु० नासरीन विजय प्रताप शुक्ला विनोद वर्मा
बींदोमती मंजू गिरी ।
हमें ख़ुशी है कि अपने स्तर से प्रेषित किए हुए आर्थिक मांगों को सरकार एवं विभागों द्वारा स्वीकृत किया गया। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस आर्थिक मदद से हमारे सभी लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और उन्हें उचित आवश्यक इलाज कराने में सहूलियत प्राप्त होगी। हमारी प्राथमिकताओं में शामिल शिक्षा-स्वास्थ्य तथा क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर कार्यों के क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास हेतु मैं अपनी सरकार तथा अपनी पार्टी अपना दल (एस) के शीर्ष नेतृत्वों का आभारी हूँ जिनका सहयोग हमें समय-समय पर प्राप्त होता रहता है।