सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंत पुर के अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने विशेष टीकाकरण अभियान का किया सर्वे

अजीत कुमार

बांसी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंत पुर के अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने आगामी विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के दृष्टिगत सर्वे अभियान में सख्ती करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा छूटने न पाए अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ब्लॉक-बांसी में अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन के निर्देशानुसार हाई प्रायॉरिटी सेंटर बसंतपुर, चेतिया, एकडेंगवा, गंगुली, कोड़री, मऊ, अर्बन सेंटर में समस्त ए एन एम की ड्यूटी लगा कर सर्वे कराया जा रहा है जो कि माइक्रोप्लान के अनुसार है।

शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र के सेंटर अर्बन सेंटर और गंगुली के सभी वार्डो में शुरू किया गया हैl इसके अतिरिक्त अन्य सेंटर में भी समस्त गाँवों मे सर्वे किया जाएगाl सभी ए एन एम को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक भी बच्चा छूटने न पाए ए एन एम के साथ तीन सुपरवाइजर की भी ड्यूटी लगायी गयी हैlआगामी विशेष टीकाकरण पखवाड़ा जनवरी, फरवरी, मार्च में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण मे आयोजित होने वाला है । डब्लू एच ओ से मॉनिटर राहुल द्वारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post