कॉलेज के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाया जा रहा बेहतर: डॉ. एस एन चौधरी

कालेज की गरिमा होते हैं कालेज के विद्यार्थी: डॉ के के गुप्ता

विजय सुधा कालेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित हुआ फ्रेशर्स वेलकम समारोह फ्यूजन 2k22

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। विजय सुधा कालेज ऑफ फार्मेसी कपिलवस्तु मार्ग सग्रामपुर, सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स वेलकम समारोह फ्यूजन 2k22 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कालेज के संस्थापक एव चेयरमैन डॉ. एस एन चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस जगह पर विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी जाती है। वहा पर विद्यार्थियों का हर तरह से विकास होता है।


इसी क्रम में इस कॉलेज के माध्यम से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। फ्रेशर्स पार्टी को सम्बोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि कालेज के प्रिंसिपल डॉ. के के गुप्ता ने कहा कि किसी भी कालेज के स्टूडेंट्स ही कालेज की गरिमा बनाये रखते हैं। इस कॉलेज में फार्मेसी के साथ साथ सामाजिक, नैतिक एवं अन्य सम्बंधित शिक्षा दी जाती है जिससे समाज मे आपको एक अच्छा स्थान मिले। शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो हम अपने जीवन मे उतार ले तो, बहुत कुछ हाशिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात नवागत छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया तथा कालेज के सीनियर छात्रों ने नवागत छात्र-छत्राओ को बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गीत एव नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजेश, मनोरमा, हरीश, श्रेया, पिंकी जायसवाल, हरिओम, संध्या अग्रहरी, हेमंत, जय प्रकाश गुप्ता, पंकज सिद्धार्थ, रोहित कसौधन, विक्रांत मणि त्रिपाठी अतिथि के रूप में एवं कालेज के नवागत एवं सीनियर विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post