प्रशासन चला गाँव की ओर के तहत सिद्धार्थ नगर में कार्यशाला आयोजित


डा शाह आलम

सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता व अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी,तथा अन्य संबधित विभाग के अधिकरियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में कराया गया अवगत।जानकारी दी गयी है कि अधिकतर कार्य आनलाइन पोर्टल द्वारा हो रहा है जिससे कार्यो में पारदर्शिता आयी है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि सुशासन दिवस प्रशासन गांव की ओर 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।अधिकारियो को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समय से कार्यालय में आकर जनमानस की समस्याओ का समाधान करे तथा क्षेत्र में भ्रमण भी करे।कार्यशाला में ज़िले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post