जिला जज व डीएम – एसपी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण.

डा शाह आलम
महराजगंज,

जिला न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने आज जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया।
जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बंदियों की उचित देखभाल हो, बैरकों में अनुशासन बना रहे और जेल नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ठंड के दृष्टिगत अलाव व वृद्ध बंदियों के लिए अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला न्यायाधीश सहित तीनों लोगों ने जेल अस्पताल, सामान्य बैरक, महिला व बच्चा बैरक का निरीक्षण किया। जिला न्यायाधीश ने बंदियों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। जेल अस्पताल में कुल 14 बंदी भर्ती थे और सभी चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट थे।
जेल अधीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि जिला न्यायाधीश सहित तीनो वरिष्ठ अधिकारियों के अधिकांश निर्देशों का अनुपालन जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अन्य निर्देशों का भी पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अपर एडीजे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश्वर पांडेय, सीजेएम सौरभ श्रीवास्तव जेलर प्रभात कुमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post