बढ़नी – खेल से होता है।शारीरिक और मानसिक विकास – विधायक
जनपद में वालीबाल खेल को बढ़ाने में बढ़नी क्षेत्र के लोगों का अहम योगदान
निजाम अंसारी
बढ़नी सिद्धार्थनगर विकासखंड बढ़नी के अंतर्गत ग्राम मुजहना में तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शमा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में किया गया। टूर्नामेंट में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शोहरतणढ़ विनय वर्मा ने कहा कि इतनी छोटी सी जगह में इस प्रकार का वॉलीबॉल टूर्नामेंट होना अपने आप में एक अच्छी बात है, खेलकूद से जहां नौजवानों में ऊर्जा आती है।
वही नौजवान खेलकूद से स्वस्थ रह सकता है। इस प्रकार का खेल प्रत्येक गांव में होना चाहिए। इस खेल को बचाए रखने में बढ़नी क्षेत्र के लोगों का विशेष योगदान है इस तरह के खेल के आयोजन से वालीबाल अब तक बची हुई है मैं आयोजकों को इसके लिए मुबारकबाद देता हूं ।
पहला लीग मैच मुजहना तथा बगही टीम के बीच खेला गया जिसमें मुजहना ने एक मैच के मुकाबले 2 मैच जीतकर लीग मैच अपने कबजे में कर लिया। आयोजन का अध्यक्ष सजीउद्दीन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लखनऊ हॉस्टल, देवरिया हॉस्टल सहित कुल 6 टीमें प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष असर पूर्व प्रधान बेचन यादव, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद अनीस,_ सचिन अग्रवाल, मोहम्मद इलियास, कमेंट्री बॉक्स पर जमीरूलहक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।