बेहतरीन पुलिसिंग पब्लिक फीडबैक में जोगिया थाना प्रथम बांसी दूसरे व शोहरतगढ 12वें स्थान पर


निजाम अंसारी डा0 शाह आलम

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के तहत थानावार कराए गए वोटिंग में सिद्धार्थनगर पुलिस को 20855 लोगों द्वारा दिया गया अपना फीडबैक । सर्वाधिक अंक प्राप्त करके थाना जोगिया उदयपुर प्रथम स्थान, थाना बांसी दूसरे स्थान व थाना खेसरहा तृतीय स्थान पर रहा।


अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमार द्वारा थानावार कराये गए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग/सर्वेक्षण के अन्तर्गत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के सफल पर्यवेक्षण में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों के पुलिस की कार्य प्रणाली ट्विटर, डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस0 एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों (प्रथम सूचना रिपोर्ट/एनसीआर) के सम्बन्ध में माह नवम्बर, 2022 की कार्यप्रणाली की वोटिंग में जनपद

सिद्धार्थनगर के समस्त थानों को डायरेक्ट पोल पर 9405, ट्वीटर पोल पर 8977, वादियों द्वारा पंजीकृत कराए गए एफ0आई0आर0/एन0सी0आर0 पर 310, पासपोर्ट और चरित्र प्रमाणपत्र में 1799 व आई0जी0आर0एस0 में 364, व्यक्ति कुल 20855 व्यक्तियों द्वारा अपना-अपना फीड बैक दिया गया ।

जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों के कार्यों का थानावार मूल्यांकन कराया गया, जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करके थाना जोगिया उदयपुर प्रथम स्थान, थाना बांसी दूसरे स्थान व थाना खेसरहा, तृतीय स्थान पर रहें, इसी प्रकार क्रमशः चौथे . थाना चिल्हिया, 05वें . थाना शिवनगर डिडई, 06वें . थाना इटवा, 07वें . थाना सिद्धार्थनगर, 08वें . महिला थाना, 09वें .

थाना मिश्रौलिया, 10वें . थाना पथरा बाजार, 11वें . थाना कपिलवस्तु, 12.वें थाना शोहरतगढ़, 13वें थाना मोहाना, 14वें . थाना ढ़ेबरुआ, 15वें . थाना त्रिलोकपुर, 16वें . थाना डुमरियागंज, 17वें . थाना उसका बाजार, 18वें . थाना लोटन, 19वें थाना गोल्हौरा, 20वें . थाना भवानीगंज, 21वें थाना कठेला समयमाता स्थान प्राप्त किया है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post