शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही है प्रदेश और देश की सरकार: राही
guru ji ki kalam se
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। प्रदेश और देश की सरकार बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सुनयोजित तरीके से बेहतर कार्य कर रही है, सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा कायाकल्प के तहत बेहतर कार्य किया जा रहा है।
जिससे सभी बच्चे विद्यालय में अच्छी सुविधा और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें, और प्रदेश सरकार के निपुण लक्ष्य को निर्धारित समय में हासिल कर सके।
उपरोक्त आशय का विचार सदर विधायक श्यामधनी ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर द्वारा आयोजित क्षेत्र के समस्त प्रधानध्यापकों, ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों के ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संगोष्ठी के मकसद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक संयुक्त रूप से विद्यालय के 19 विदु के पैरामीटर को मिलकर पूरा करें, जिससे सभी विद्यालय में शौचालय, मूत्रालय, पेयजल, विकलांग शौचालय, चहारदीवारी, गेट, टाइल्स ब्लैकबोर्ड, रंगाई पुताई आदि का का कार्य पूर्ण हो सके। और बच्चे सभी सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालय में पूरे मनोयोग से शिक्षा प्राप्त कर सकें।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में समस्त मूलभूत सुविधाएं बिना ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव नही है। विद्यालय में पूरे साल में मात्र एक बार प्राप्त होने वाले 25 या 50 हजार के कंपोजिट ग्रांट से सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जा सकता।
बिना ग्राम प्रधान के सहयोग के अभिवावकों से भी निःशुल्क ड्रेस जूता मोजा स्वेटर स्कूल बैग कॉपी पेन के मद में आए पैसे का सदुपयोग और बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के पश्चात ठहराव को भी सुनिश्चित नही किया जा सकता। श्री कालीमुल्लाह ने बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिवावकों को सभी से प्रेरित करने का आह्वान किया।
प्रधान संघ के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने सभी ग्राम प्रधान की तरफ से विद्यालय में 19 बिंदु के पैरामीटर को पूरा करने का आश्वासन दिया।
अंत में विधायक श्यामधनी राही ने बर्डपुर नंबर 13 के प्रधान वजहुल कमर, 10 के शांति चौधरी, 05 के मीना देवी, दुल्हा शुमाली के नीतू पाण्डेय, तिलसड़ी के संतोष पाण्डेय के गत वर्ष किए गए विद्यालय के बेहतर कायाकल्प के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अरुण कुमार, मंडल अध्यक्ष नीतीश पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र, महिउद्दीन, अब्दुल अजीज,पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव, बैतुल्लाह, मोहम्मद सईद, संतोष चौधरी, सावित्री चौधरी, प्रज्ञा मिश्रा, युवा नेता, राजकमल ब्लॉक समन्यव बीवी गुणवत्ता,आशीष सिंह, जिला स्काउट मास्टर महेश प्रसाद, प्राथमिक
अधिशाषी अधिकारी, अवर अभियन्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।