कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस मनाया गया
nizam ansari
सिद्धार्थ नगर – आज़ जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराया गया तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लोकसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डा• चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 1885 में आज़ ही के दिन कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी और अपने स्थापना के साथ ही कांग्रेस पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष शुरू कर दिया था और आखिर अंग्रेजों को यह देश छोड़ कर जाना ही पडा ।
जिला प्रवक्ता सादिक अहमद ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी को विरासत में एक खोखला भारत मिला था लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की दूरदर्शी नीतियों से देश का अभुतपूर्व विकास हुआ।
इस अवसर पर देन्वेन्द्र गुड्डु, अनिल सिंह अन्नू, नादिर सलाम, होरिलाल श्रीवास्तव,हरिसंकर लाल श्रीवास्तव, सुदामा प्रसाद, रियाज़उद्दीन राइनी, अब्दूस सलाम bdc, नियाज़ प्रधान, अख़बार अली,अकरम अली सिद्दीक़ी, आनंद श्रीवास्तव, देवेंद्र राव, ज़ुबैर अहमद, ज़फ़र अहमद, इम्तियाज़ अहमद, संतोष चौधरी, हस्मुद्दीन राइनी क़ादिर अली upasthit rahe.