सिद्धार्थ नगर मे खुला वक्रांगी का जिला आफिस फ्रेंचाईजी से मिलेगी तत्काल सहायता

nizam zilani / israr ahmad

बृहस्पतिवार को गोरखपुर युनीयन बैक ऑफ इंडिया के महा प्रबंधक रंजीत सिंह ने पुरानी नौगढ़ के मे वक्रांगी मास्टर फ्रैंचाइज़ी के जिला आफिस का उद्घाटन किया। इस अवसर रीजनल हेड ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों एवं वक्रांगी केन्द्र से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। वक्रांगी संस्था गांव के अंतिम व्यक्ति तक अपनी बैंकिंग सेवा को पहुंचाने मे प्रतिबद्ध है और निरंतर लोगों को बैंकिंग सेवाएं देती रहेगी।

बैंको मे अधिक कार्य बढ़ जाने से बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। मास्टर फ्रेंचाइजी उस्मान अली ने कहा सिद्धार्थ नगर जिले मे ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। सिद्धार्थ नगर जिले के समस्त ग्राम पंचायत और पेट्रोल पम्प मे वक्रांगी केन्द्र एटीएम सहीत लगवाये जायेगे हमारे सिद्धार्थ नगर मे सभी जगह ब्लॉक वाईज ब्लॉक आफिसर भी रखे गये है ।

हमारे वक्रांगी केंद्र पर सभी सुविधाये है हमारे पहले से ही सिद्धार्थ नगर मे 120 वक्रांगी केन्द्र चल रहे है इस मौके पर वक्रांगी के यु० पी० हेड मुकेश शुक्ला मनोज गुप्ता अजीत यादव ब्रांच हेड रवि मिश्रा एवं अजय कुमार मिथलेश खुर्शीद अहमद कौलाश चन्द्र दिनेश मिश्रा अभीलाश ममता निषाद सोनु
सहित काफी संख्या में बैक मित्र आदि लोग मौजूद रहे।

बताते चलें की वक्रांगी लिमिटेड डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जनपद सिद्धार्थानगर में पिछले कई वर्षों से अपनी व्यापारिक गतिविधियाँ चला रही है जिला ऑफिस खुलने से इसका विस्तार और व्यापक होगा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post